रेल पुलिस पर सवाल : कोटा-पटना एक्सप्रेस में हरियाणा के यात्री के साथ बड़ी वारदात,जानिए क्या हुआ

BUXER:-सनसनीखेज खबर कोटा से चलकर पटना पहुंचने वाली कोटा-पटना एक्सप्रेस से है.यहां चलती ट्रेन में विवाद होने पर एक यात्री पर हिंसक हमला किया गया जिसमें यात्री का पंजा काट कर अलग कर दिया गया और उस यात्री को ट्रेन के बाहर फेंक दिया.इस मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
यह जानकारी पुलिस को तब लगी जब बक्सर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने पर जीआरपी ने यात्री का कटा हाथ बोगी से बरामद किया.इसकी सूचना जीआरपी ने सीनियर अधिकारियो की दी जिसके बाद रेल महकमा में हड़कंप मचा गया .बाद में संबंधित यात्री को यूपी के गहमर रेलवे स्टेशन के पास से जख्मी हालत में बरामद किया और और अस्पताल में भर्ती कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार चलती ट्रेन में तुलसी आश्रम और भदौरा स्टेशन के बीच दो गुटों में जमकर हंगामा और हिंसक झड़प हुई.इसी झड़प में हरियाणा के रहने वाले यात्री अरूण कुमार का पंजा कट कर बोगी में गिर गया..वहीं अरूण कुमार को धक्का देकर ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया.इसकी सूचना किसी ने रेल पुलिस को दी जिसके बाद बक्सर जीआरपी संबंधित ट्रेन में जांच करने के बाद यात्री का कटा हुआ पंजा बरामद किया.
इस संबंध में रेल डीएसपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस अभी पूरी मामले की जांच कर रही है.बोगी से मिला पंजा बर्फ में रखकर गाजीपुर भेज दिया गया है.वहीं जख्मी हालत में मिले यात्री अरूण कुमार को पहले यूपी के भदौरा स्थित पीएचसी ले गये और उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं बक्सर जीआरपी थानेदार अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि गाड़ी खड़ी होने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली.संबंधित बोगी के यात्री कुछ भी बोलने से मना कर रहे थे.उनलोंगो ने ट्रेन रूकवाकर जांच-पड़ताल की.एक बोगी से यात्री का कटा हुआ पंजा बरामद किया गया है.ऐसे में आशँका है कि विवाद के दौरान यात्री का पंजा काटा गया और फिर उस यात्री को ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया.संबंधित बोगी की कई खिड़की के शीशे टूटे पाये गये हैं.