BREAKING NEWS : न्यू सिक्स लेन पर बड़ा हादसा, चालक की मौत

Edited By:  |
Major accident on New Six Lane, driver dies

मोकामा:- मोकामा में सिक्स लाइन पर हुआ एक बड़ा हादसा। एक पिकअप में अज्ञात वाहन ने मारी टक्क।र पिकअप चालक की इलाज के क्रम में हुई मौत। बता दे कि मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हाथीदह थाना क्षेत्र में नवनिर्मित सिक्स लेन सेतु पर जीरो माइल से1किलोमीटर बेगूसराय की तरफ जाते ही एक पिकअप जो शेखपुरा से आ रही थी और बेगूसराय के लिए जा रही थी उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

जिसमें चालक बरबीघा के बुल्ला चक वार्ड नंबर13निवासी बलराम साव के22वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की मौत हो गई, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बरबीघा से कूड़कूड़े लोड करके पिकअप में बेगूसराय के लिए निकला था। इसी क्रम में सिक्स लेन पर अज्ञात वाहन से उसके पिकप मे टक्कर हो गई,पुलिस ने आनन फानन में सूचना प्राप्त होते ही गंभीर हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

मोकामा से कमाल उद्दीन की रिपोर्ट