महिला अंडर-15 वनडे ट्रॉफी एलीट : मंगलापुरम में खेले गये मैच में महाराष्ट्र ने बिहार को 269 रनों से हराया

Edited By:  |
mahila under-15 oneday traufi aleet

पटना : महिला अंडर-15 वनडे ट्रॉफी एलीट के अंतर्गत 10 जनवरी 2026 को केसीए क्रिकेट ग्राउंड, मंगलापुरम (त्रिवेंद्रम) में खेले गए मुकाबले में बिहार की अंडर-15 टीम को महाराष्ट्र के खिलाफ 269 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 4 विकेट पर 321 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की पूरी टीम 21.4 ओवर में 52 रन पर सिमट गई.

महाराष्ट्र की ओर से आराध्या अमोल पवार ने 56 गेंदों पर 89 रन की आक्रामक पारी खेली, वहीं संस्कृति घोरतले ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 76 रन जोड़े. विकेटकीपर अद्विका जाधव ने नाबाद 63 रन बनाकर पारी को मजबूती दी.

बिहार की ओर से गेंदबाजी में अर्ध्या प्रियदर्शनी, वैष्णवी और स्वीटी कुमारी को एक-एक सफलता मिली, हालांकि तेज रनगति पर अंकुश लगाना बिहार के लिए चुनौतीपूर्ण रहा.

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की शुरुआत टिकाऊ नहीं रही. शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने से दबाव लगातार बढ़ता गया. अन्नू सिंह कुशवाहा ने 15 रन बनाए, जबकि वैष्णवी सिंह अंत तक एक रन बनाकर नाबाद रहीं. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बना पाने में सफल नहीं हो सका.

महाराष्ट्र की गेंदबाजी में श्रेया जगदाले ने प्रभावी लाइन और लेंथ के साथ चार विकेट झटके, जबकि कृष्णा सगारे ने दो विकेट लेकर बिहार की पारी को और पीछे धकेल दिया.

इस मुकाबले में बिहार की टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में सुधार की आवश्यकता महसूस हुई. आगामी मैचों में टीम संतुलन, साझेदारियों और शुरुआती विकेटों को संभालने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी.

अंकिता की रिपोर्ट--