महिला हत्याकांड का उद्भेदन : गढ़वा पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी प्रेमी को दबोचा
Edited By:
|
Updated :13 Feb, 2024, 03:56 PM(IST)
Reported By:

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से जहां माझियाओ थाना क्षेत्र में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में एसपी ने बताया कि मझियाओ में विगत दिनों एक महिला का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया था. शव की पहचान नहीं हो पाई थी. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित हुई थी. टीम ने बहुत अच्छा कार्य करते हुए कुछ ही दिनों में इस मामले का उद्भेदन करते हुए इसके मुख्य अभियुक्त प्रेमी शेख सलीम को अरेस्ट कर लिया है. उसके निशानदेही पर मृतका का कपड़ा व मोबाइल बरामद किया गया है.