मधुपुर में फूड फॉर हंगर कार्यक्रम : भूख से नहीं जाएगी किसी की जान, लायंस क्लब का नेक संकल्प
मधुपुर : लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी के "फूड फॉर हंगर" कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को हाजी गली स्थित काजल टेक्सटाइल के समीप जरूरतमंदों को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया. भोजन वितरण का यह कार्य केवल सेवा नहीं, बल्कि मानवीय करुणा का जीवंत उदाहरण बन गया.
इस सेवा कार्य में जोनल चेयरपर्सन लायन शौकत नाज, एडमिनिस्ट्रेटिव चेयरपर्सन लायन प्रिंस समद और कोषाध्यक्ष लायन रामचंद्र झा ने मिलकर असहायों को स्वादिष्ट भोजन परोसा.
इस सप्ताह की सेवा को विशेष रूप से तब और भावुकता मिली जब कोषाध्यक्ष लायन रामचंद्र झा ने अपनी दिवंगत माताजी स्व. सुशीला देवी की पुण्यतिथि पर आर्थिक सहयोग कर इस पुण्य कार्य को समर्पित किया.यह कार्य सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं,बल्कि भूख से जूझते कई जीवन के लिए उम्मीद की किरण बन गया.
कार्यक्रम के दौरान जोनल चेयरपर्सन लायन शौकत नाज ने कहा कि लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी का यह प्राथमिक संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति केवल भोजन की कमी के कारण जीवन न गंवाए.हर सप्ताह इस अभियान के तहत जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है.उन्होंने आगे कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम नागरिक को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए ताकि मिलकर हम एक ऐसा समाज बना सकें जहाँ कोई भूखा न सोए.
मौके पर क्लब की अध्यक्ष अरफी नाज एवं सचिव शीलू समद समेत कई सदस्य भी उपस्थित थे,जिनकी उपस्थिति ने इस सेवा कार्य को और भी गरिमा प्रदान की.
यह कार्यक्रम न केवल भूख मिटाने की एक कोशिश थी, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि मानवता अभी जीवित है, और जब तक ऐसे सेवा भाव रखने वाले लोग समाज में हैं, तब तक कोई भूख से नहीं मरेगा.