मधुपुर में बैंक डकैती कांड का उद्भेदन : देवघर पुलिस ने नगद और हथियार के साथ 11 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
madhupur mai bank dakaiti kand ka udbhedan

देवघर: बड़ी खबर देवघर से है जहां पुलिस ने मधुपुर थाना क्षेत्र के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में हुई सनसनीखेज डकैती मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना22सितंबर2025की रात करीब11:30बजे हुई थी. पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए आखिरकार इस मामले की गुत्थी सुलझा ली.

बताया जा रहा है कि एसडीओ (सदर) सागर मधुपुर और पुलिस अधीक्षक देवघर के नेतृत्व में गठित विशेष छापेमारी टीमों ने झारखंड सहित अन्य राज्यों में सघन अभियान चलाया. नतीजतन,पुलिस ने इस कांड में शामिल11अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

बरामदगी में शामिल वस्तुएं—

एक नकाब

एक देशी पिस्तौल

7.65एमएम की एक जिंदा गोली

दो एटीएम कार्ड

₹5,50,000नगद

एक चार पहिया वाहन

10मोबाइल फोन

पुलिस सूत्रों के अनुसार,गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है. जांच में इस गिरोह के अन्य सदस्यों की संलिप्तता सामने आने की संभावना है,जिसके मद्देनज़र छापेमारी अभियान अब भी जारी है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह देवघर पुलिस की टीमवर्क और सतत प्रयास का परिणाम है,जिससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं. जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--