मची अफरा तफरी : केंद्रीय मंत्री की बैठक में लगी आग, आग पर पाया गया काबू

Edited By:  |
machi afraa  tafari

गुमला: बड़ी खबर गुमला से जहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विकास भवन में दिशा की बैठक कर रहे थे. बैठक के वक्त विकास भवन में अचानक आग लग गई. हॉल के पंखे में लगी थी आग . आग पर पाया गया काबू. बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ,राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि बैठक के वक्त हॉल का पंखा शॉर्ट सर्किट होने से जलने लगा. सुरक्षाकर्मी और कुछ अधिकारियों ने पंखा को उतारा और उस पर पानी डाला. आग पर काबू पाने के बाद बैठक शुरू की गयी.