मचा हड़कंप : निरसा में बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
Reported By:
macha harkampa

निरसा:खबर है निरसा की जहांचिरकुंडा थाना स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के चिरकुंडा शाखा में अहले सुबह आग लग गई. घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर डीवीसी मैथन और एमपीएल निरसा से दो दमकल को बुलाई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बैंक बिल्डिंग के ऊपर रह रहे मकान मालिक को जलने की बदबू आयी तो उन्होंने भागकर नीचे आये और फ़ौरन इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस को दिया. अगलगी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंच डीवीसी मैथन और एमपीएल निरसा से दो दमकल को बुलाया. अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया.

बताया जा रहा है कि कैशियर रूम के पीछे वाले कमरे में आग लगी थी. आग लगने के कारण क्या क्या नुक़सान हुआ है और कितने की क्षति हुई है इसकी जानकारी बैंक कर्मी देने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफ़ी काग़ज़ात जल गये हैं.