मचा हड़कंप : गढ़वा पुलिस ने बालू का अवैध खनन करते 13 ट्रैक्टर बालू किया जब्त

Edited By:  |
Reported By:
macha harkamp

गढ़वा: खबर है गढ़वा से जहांगुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा एसडीएम एवं एसडीपीओ ने सदर थाना क्षेत्र के लापो बालू घाट से अवैध बालू का खनन करते13ट्रैक्टर बालू जब्त किया है.

बताया जाता है कि इस बालू घाट से प्रतिदिन 400 से 500 ट्रैक्टर बालू का उठाव होता है. नदी में झोपड़ी लगाकर होती थी अवैध रुपये की वसूली.प्रशासन की इस कार्रवाई सेबालू माफियाओं में भय का माहौल.

एसडीएम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नदियों से अवैध बालू का उठाव हो रहा है इसी सूचना के आधार पर हमलोगों ने कार्रवाई की है.