मचा हड़कंप : पुलिस ने 6 कोयला तस्करों को किया गिरफ्तार , अवैध कोयला लदा 5 मारूति वैन, 1 ट्रैक्टर और 5 बाइक जब्त

Edited By:  |
macha  harkamp

रामगढ़:खबर है रामगढ़ जिले की जहां पतरातू थाना क्षेत्र के टोकिसूत जंगल में पुलिस ने छापेमारी अभियान में अवैध कोयला लदा 5 मारूति वैन, 1 ट्रैक्टर, 5 मोटरसाइकिल सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया.

पतरातू पुलिस ने बताया कि टोकीसूद जंगल में अवैध कोयले जमा होने की सूचना मिली थी. कोयला कारोबारी इन कोयला को वाहन में लोड कर रांची जिला भेजता है.

वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई जिसमें 1 ट्रैक्टर में 3 टन, 5 ओमनी वैन में एक एक टन करके कोयला लदा है और 5 मोटरसाइकिल जिसमें 700 से 800 किलोग्राम कच्चा कोयला लदा बरामद हुआ है और अभी भी छापेमारी जारी है. इस क्रम में 6 कोयला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.