लोकसभा चुनाव-2024 : भाजपा विधायक ढुलू महतो को मिला धनबाद सीट के लिए टिकट, समर्थकों में काफी उत्साह
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :25 Mar, 2024, 12:30 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो को भाजपा ने धनबाद लोकसभा सीट के लिए टिकट दिया है. विधायक को टिकट मिलने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में काफी खुशी है.
भाजपा विधायक ढुलू महतो को पार्टी ने टिकट दिया है. विधायक को पार्टी से टिकट मिलने की खबर पाकर कार्यकर्ताओं का हुजूम विधायक आवास चिटाही पहुंचे. वहीं विधायक के परिवार वाले भी इस खबर से बेहद खुश हैं.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, पूरे मन से निभाने का काम करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, प्रतिपक्ष नेता अमर बाउरी,संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह के प्रति आभार जताया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विधायक ढुलू महतो के आवास पहुंच कर बधाई दे रहे हैं.