Bihar News : कटिहार में रेलवे का चक्का जाम करने को तैयार लोको रनिंग स्टाफ, 48 घंटे की भूख हड़ताल जूस पिलाकर खत्म

Edited By:  |
Reported By:
Loco running staff ready to block railway track in Katihar, 48-hour hunger strike ended by giving them juice

कटिहार:- कटिहार में अखिल भारतीय लोको रनिंग स्टाफ संघ का48 घंटे का भूख हड़ताल आखिरकार जूस पिलाकर खत्म कराया गया लेकिन आंदोलन की चिंगारी अभी भी सुलग रही है।

बीते दो दिनों से सैकड़ों लोको पायलट, सहायक पायलट और गार्ड रेलवे लॉबी के सामने धरने पर बैठे थे और अपनी मांगों को लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। सबसे बड़ी मांगों में महंगाई बढ़ने के बाद25 फीसदी किलोमीटर अलाउंस भत्ता बहाल किया जाए।


इसके साथ ही स्टाफ ने ड्यूटी के घंटे कम करने, मुख्यालय में46 घंटे और बाहरी मुख्यालय में10 घंटे अनिवार्य विश्राम देने और36घंटे के भीतर मुख्यालय वापसी के नियम को सख्ती से लागू करने की मांग उठाई। भूख हड़ताल के दौरान लोको रनिंग स्टाफ ने साफ चेतावनी दी अगर उनकी मांगों का जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ तो अगला आंदोलन और भी उग्र होगा।

फिलहाल जूस पिलाकर हड़ताल शांत करा दी गई है लेकिन रेलवे प्रशासन के लिए यह सिर्फ एक ट्रेलर साबित हो सकता है। लोको रनिंग स्टाफ अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है।