रेड डालने पहुंची पुलिस तो शुरू हुई रोड़ेबाजी : जानलेवा हमले में कई घायल, 4 धराए

समस्तीपुर : बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर से जहां सोमवार सुबह शराब की सूचना पर रेड करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने जानलेवा हमला बोल दिया। तस्करों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर दी जिसके बाद पुलिस को मौके से पीछे हटना पड़ा। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई पुलिस जवान घायल हुए हैं। इसी बीच पुलिस ने 4 युवकों को मौके से धर दबोचा है।
मामला समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र का है जहां मसीना गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह शराब की सूचना पर रेड डालने पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने जानलेवा हमला बोल दिया। इस घटना में कई पुलिस जवान घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि इस हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वही सूत्रों का कहना है कि मौके पर पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग भी की गई है। हालांकि पुलिस अधिकारी के द्वारा गोलीबारी की पुष्टि नहीं की गई है। इधर पुलिस टीम ने मौके पर 4 युवकों को भी हिरासत में लिया है।
Q खान की रिपोर्ट
}