लातेहार में वाहन जांच के दौरान 22 लाख रुपये बरामद : जिला की टीम ने आयकर विभाग को दी इसकी सूचना
Edited By:
|
Updated :29 Mar, 2024, 05:27 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : लोकसभा चुनाव2024को निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने में जुटी लातेहार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. लातेहार पुलिस केFSTने21.95लाखरुपये नगद बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार बारियातू थानाक्षेत्र के अंतरजिला सीमा में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने तलाशी के क्रम में एक कार के डैशबोर्ड से 21.95 लाख रुपये बरामद कर ली है. रूपयों के सभी नोट पांच पांच सौ का है. इधर रुपये बरामदगी की सूचना जिला की टीम ने आयकर विभाग को दे दी है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उक्त रूपये को चुनाव कार्य प्रभावित करने में किया जा सकता है.
}