लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत 2 उग्रवादी ढेर, 1 उग्रवादी घायल, 1 जवान को लगी गोली

Edited By:  |
Reported By:
latehar mai police aur naxaliyon ke beech muthbher

लातेहार : इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली सह सुप्रीमो पप्पू लोहरा मारा गया है. इसके अलावा एक अन्य उग्रवादी भी मारा गया है. जिसकी पहचान प्रभात जी उर्फ प्रभात भुईंया के रूप में हुई है. इसके अलावा एक उग्रवादी को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलरिया जंगल में JJMP की जमावड़ा की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा SAT साथ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान घात लगाये उग्रवादियों ने पुलिस बल पर फाइरिंग शुरु कर दी. इसके बाद मुस्तैद जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर 2 उग्रवादियों को ढेर कर दिया. हालांकि इस दौरान सैट के एक जवान को गोली लगी है. इससे जवान घायल हो गये. इधर मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल के साथ कई हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है.