लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार 2 भाइयों की मौत, एनएच पर लगा भीषण जाम
लातेहार : बड़ी खबरलातेहार से जहां सदर थाना इलाके के करकट के पास तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.. घटना के बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गया है.
दरअसल सदर थाना क्षेत्र के एनएच 75 पर दोनों भाई बाइक पर सवार होकर लातेहार टाउन की ओर आ रहे थे. इसी दौरान डालटेनगंज से रांची की ओर तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक को ओवरटेक करने लगा. और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार दोनों भाई ट्रक के नीचे आ गया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकला. इसके बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गई... सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है... जाम हटाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम मौके पर पहुंचे. और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
}