भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी : लंबे अंतराल बाद क्रिकेट मैदान पर लौटे ऋषभ पंत, चौके-छक्कों की लगा दी झड़ी

Edited By:  |
LAMBE ANTARAL BAD CRICKET MAIDAN PER RISHABH PANT KI WAPASI

SPORTS DESK :भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज़ है। दरअसल, लंबे वक्त के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मैदान पर वापसी हुई है। साल की शुरुआत में सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब 22 गज की पट्टी पर धमाकेदार वापसी के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।


भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी

धमाकेदार वापसी में जुटे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) NCA में रिहैब कर रहे हैं। धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस काफी खुश हैं।


NCA में पंत पर विशेष ध्यान

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनके हेल्थ पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजी करने वाला वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है। टीम इंडिया के फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में ऋषभ पंत जोरदार शॉट लगाते हुए भी दिख रहे हैं, जिसके बाद उनके प्रशंसक लगातार तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं।

इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी

कहा जा रहा है कि वे 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में नज़र आ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के हवाले से कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में उनकी मेडिकल टीम के जरिए उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया था। भारतीय बोर्ड ने बताया था कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रिहैबिलिटेशन में तेजी से रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी और कीपिंग भी शुरू कर दी है।