BREAKING NEWS : NDA पर भड़के लालू यादव, बोले- झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार…

Edited By:  |
Lalu Yadav got angry on NDA, said – Uncrowned king of lies and chieftain of words…

बिहार:-आज नहाय-खाय से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है।ऐसे में आज सुबह-सुबह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एनडीए सरकार पर भड़के। लालू यादव ने एनडीए सरकार को झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार बताया।

लालू यादव नेकहा कीझूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖ट्रेनोंमेंसे𝟏𝟐,𝟎𝟎𝟎रेलगाड़ियांछठपर्वकेअवसरपरबिहारकेलिएचलाईजायेंगी।यहभीसफेदझूठनिकला।

𝟐𝟎सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है?

डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के𝟒करोड़सेअधिकलोगकामकेलिएअन्यराज्योंमेंपलायनकरतेहै।𝐔𝐏𝐀सरकारकेबादसे𝐍𝐃𝐀सरकारनेबिहारमेंकोईबड़ाउद्योगनहींलगाया।येलोगबिहारविरोधीहै।