Bihar : लालू प्रसाद यादव का PM मोदी पर तंज, कहा : 'अबकी बार 300 दिन मखाना, अगली बार 350 दिन बिहारी भूंजा खाएंगे प्रधानमंत्री'

Edited By:  |
 Lalu Prasad Yadav taunt on PM Modi

PATNA :देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर दौरे के बाद बिहार की सियासत में अब उबाल आ गया है। विपक्ष द्वारा लगातार प्रहार किया जाने लगा है। इसी कड़ी में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटीले अंदाज में निशाना साधा है।

लालू यादव का PM मोदी पर तंज

लालू प्रसाद ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री के बिहार प्रेम पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि अबकी बार पीएम ने मखाना खाने की बात कही है लेकिन अगली बार वे 350 दिन बिहारी भूंजा खाएंगे, 100 दिन भागलपुरी सिल्क पहनेंगे और छठ व्रत भी करेंगे।

'अगली बार 350 दिन बिहारी भूंजा खाएंगे प्रधानमंत्री'

लालू प्रसाद ने यह तंज प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयानों और उनके बिहार से जुड़ाव के संदर्भ में कसा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि प्रधानमंत्री अगली बार गंगा मैया में डुबकी भी लगाएंगे, जानकी मैया के मंदिर भी जाएंगे और बिहार से अपने बचपन का रिश्ता स्थापित करेंगे। इसके अलावा मधुबनी पेंटिंग्स के गमछे या कुर्ते को पहनने से लेकर बिहारी भाषाओं में भाषण की शुरुआत करने तक की संभावनाओं पर तंज कसा।

लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि अगले चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और बिहार के अन्य महापुरुषों से संबंध भी बताएंगे। फिलहाल लालू प्रसाद के इस ट्वीट को बिहार चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बिहार की राजनीति में "बिहारी बनाम बाहरी" का मुद्दा पहले भी गूंज चुका है और आरजेडी इस बार इसे फिर से धार देने की कोशिश कर रही है।

(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)