कोडरमा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक नीरा यादव समेत बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

Edited By:  |
koderma mai nikli bhavya tiranga yatra

कोडरमा:हर चेहरे पर गर्व,हर कदम पर देशभक्ति और हर आवाज में भारत के लिए सम्मान के साथ कोडरमा के झुमरीतिलैया में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी,विधायक डॉ. नीरा यादव समेत जिले के आम लोगों और व्यसायी वर्ग के लोग शामिल हुए.

यात्रा की शुरुआत शहर के सुभाष चौक से शुरू हुई, जो झंडा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंची. तिरंगा यात्रा के दौरान

पूरे मार्ग में भारत माता की जय,वंदे मातरम् के नारों से जोश और गर्व का माहौल बना रहा. तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चे भी तिरंगा लिए शामिल हुए. इसके पूर्व कल जिले के सभी शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में‘हर घर तिरंगा’अभियान को लेकर हर तरफ उत्साह दिख रहा है और लोग देशभक्ति के जोश से उत्प्रोत नजर आ रहे हैं. जश्न ए आजादी के उत्साह से लवरेज लोग हाथों में तिरंगा लेकर शामिल हुए.

कोडरमा से महादेव कुमार की रिपोर्ट-