खगड़िया में दिशा की बैठक : नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय, विकास कार्यों के प्रगति की हुई समीक्षा
Edited By:
|
Updated :22 Jan, 2026, 07:59 PM(IST)
खगड़िया: जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानि दिशा की एक बैठक हुई. यह बैठक समिति के अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में हो रहे विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा हुई साथ ही सड़क,पुल व पुलिया निर्माण को लेकर कई निर्देश भी दिए गए.
दिशा की बैठक में सूखे नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर की गई. लिहाजा जिले में नशा मुक्ति को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने का सामूहिक निर्णय लिया गया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव,चारों विधानसभा के विधायक,डीएम एवं एसपी आदि मौजूद रहे.