मौसी के घर मर्डर : खगड़िया में मामा पर भांजे की हत्या का लगा आरोप..
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :14 Aug, 2023, 03:08 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            
                                                    
                                                khagaria:-मामा के द्वारा भांजे की हत्या का मामला सामने आया है..यह हत्या खगड़िया जिले में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बेलदौर थाना इलाके के बड़ी भरना गांव में सोए व्यवस्था में बबलू की गोली मारकर हत्या की गई है. बदमाशों ने दो गोली मारी है,जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतक मधेपुरा जिला के गंगापुर गांव का रहने वाला था।3 दिन पहले अपनी मौसी के घर भरना गांव आया था।इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने मृतक के मामा का घटना में हाथ होने की आशंका जाहिर की है,क्योंकि युवक का अपने मामा से विवाद चल रहा था।