केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह पहुंचे बोकारो : अधिकारियों के साथ की बैठक, जिले में चल रहे योजनाओं की ली जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
kendriye mantri kirtiwardhan singh pahunche bokaro

बोकारो : वन पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बोकारो पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान केंद्र के द्वारा जिले में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी ली और उसकी भौतिक स्थिति की बात भी अधिकारियों से जानने का प्रयास किया. केंद्र सरकार के द्वारा बोकारो को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है जिसके तहत कई प्रखंड भी आकांक्षी प्रखंड घोषित किए गए हैं. जिले के साथ प्रखंडों में केंद्र सरकार की योजनाएं चलाई जा रही है.

केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को आकांक्षी जिला बोकारो की मॉनिटरिंग की भी जिम्मेदारी है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्र की योजनाओं की स्थिति जिले में क्या है, धरातल पर योजनाओं का क्या हाल है, इसकी जानकारी अधिकारियों से लेने का प्रयास किया गया है. मॉनिटरिंग के दौरान कुछ बातें निकल कर सामने आई है जिसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि हमारे संतुष्ट होने से कुछ नहीं होता, जिले के विधायक, सांसद और जमीनी स्तर पर रहने वाले लोग अगर संतुष्ट होंगे तभी योजनाओं का सही से इंप्लीमेंट होने की बात का पता चलेगा.