कटिहार अंचल कार्यालय में बवाल : सीओ और अंचलकर्मियो के बीच तीखी झड़प, ADM ने किया हस्तक्षेप
कटिहार : खबर है कटिहार से जहां अंचल कार्यालय में ही सीओ और अंचलकर्मियो के बीच तीखी झड़प हो गई। अंचल अधिकारी और अंचल कर्मचारियों के विवादों के कारण पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है।
ताजा विवाद यह है कि जब एक व्यक्ति किसी काम के लिए अंचल कार्यालय पहुँच कर उसका काम नही होने की शिकायत सीओ ने अपने ही ऑफिस के संविदा कर्मी को उस आदमी के सामने अशोभनीय भाषा से प्रताड़ित करने लगे। बात आगे तब बढ़ गयी जब उस व्यक्ति द्वारा उस संविदा कर्मी को गाली गलौज करने के साथ-साथ मारपीट किया जाना लगा।
इस बीच ऑफिस के तमाम कर्मियों का आरोप है अंचल अधिकारी खामोश है लोगों का आरोप है कि हर दिन सीओ ऑफिस में मनमानी करते हैं इसे लेकर अब वह लोग वरीय पदाधिकारी के पहल चाहते हैं। वहीँ अंचलाधिकारी ने अपने सफाई में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
अंचल कार्यालय के तमाम कर्मचारी मनमानी करते है जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार वरीय अधिकारी से की है। जानकारी मिलते ही ADM ने हस्तक्षेप कर पूरे मामले पर जांच की बात की है।
}