कशिश न्यूज की खबर का असर : DC मंजूनाथ भजंत्री ने रातू अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, बिचौलियों पर सख्ती के निर्देश

Edited By:  |
kashish news ki khabar ka asar

रांची: झारखंड में 263 अंचल कार्यालय है.लेकिन किसी भी कार्यालय में काम फ्री में, निर्धारित समय पर और सहूलित से नहीं होता है. इससे जनता परेशान हो जाते हैं. इस समस्या को लेकर पिछले दिनों कशिश न्यूज ने“सूरत ए हाल : अंचल कार्यालय में बिना चढ़ावे के नहीं हिल रहे पत्ते,जनता परेशान”शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को रातु अंचल कार्यालय पहुंचे और बिचौलियों पर सख्ती के निर्देश दिए हैं.

डीसी ने किया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को रातु प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड तथा अंचल का लॉग बुक,आगत निर्गत पंजी,सेवा पुस्तिका,रोकड़ पंजी,संचिका,जनशिकायत,पेंशन तथा अन्य की जांच की गई. उपायुक्त ने कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित कर्मियों को परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने हेतु नियमित निगरानी करने का निर्देश दिए.

बिचौलियों पर सख्ती के निर्देश

उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि केवल वही व्यक्ति कार्यालय आएं जिनका कार्य हो और किसी प्रकार की बिचौलिए गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कार्यालय आये लोगों से संवाद,समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मौजूद लोगों से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं व कार्यों की जानकारी प्राप्त की साथ ही उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया.

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुंच पर विशेष बल

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को वृद्धा,विधवा,दिव्यांग पेंशन समेत सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड में यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो तो ऐसे मामलों की पहचान कर शीघ्र निवारण किया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पंचायतों में रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा,अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित न हो.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--