कैरव अपहरण मामले में पुलिस के हाथ खाली : जमशेदपुर के नामचीन बिजनेसमैन का बेटा रहस्यमय ढंग से लापता, जानिए सरयू राय का बयान
जमशेदपुर:जाने माने उद्योगपति देवांग गांधी का 24 वर्षीय बेटा कैरव गांधी रहस्यमय ढंग से लापता है. अपहरण मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है.पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिलने से परिवार की चिंता बढ़ गई है.
रिहाईशी इलाके से हुए इस अपहरण की घटना को गंभीर बताते हुए जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती करार दिया है. सरयू राय ने डीजीपी और एसएसपी से कहा कि यह केवल फिरौती नहीं, एक नवयुवक की जिंदगी का सवाल हैं.
मामले को लेकर विधायक ने डीजीपी तदाशा मिश्रा और जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडेय से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड में काफी समय बाद इस तरह की घटना सामने आई है.जिससे व्यवसायी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे.
विधायक सरयू राय ने जतायी ये आशंका
विधायक ने इस तरह की घटनाओं के पीछे संगठित प्रवृत्ति के लोगों के हाथ होने की आशंका जतायी है. सरयू राय ने कहा कि यदि जल्द ही इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिलता है तो व्यवसायी वर्ग के लोग सड़कों पर उतरकर सरकार पर दबाव बनाएंगे. हालांकि, पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी