जस्टिस सूर्यकांत बने 53वें CJI : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें दिलाई शपथ
दिल्ली : जस्टिस सूर्यकांत सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ ली है. चीफ जस्टिस के रुप में उनका कार्यकाल 15 महीनों का होगा. वो सीजेआई भूषण आर गवई की जगह लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जस्टिस सूर्यकांत को सीजेआई की शपथ दिलाई है.
सीजेआई भूषण आर गवई ने संविधान के अनुच्छेद 124 की धारा 2 के तहत अगले सीजेआई के लिए जस्टिस सूर्यकांत का नाम सामने रखा था. राष्ट्रपति ने इस पर मुहर लगाते हुए जस्टिस सूर्यकांत को देश का 53वां सीजेआई नियुक्त कर दिया है.
राष्ट्रपति भवन, दिल्ली में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल भी मौजूद थे. जस्टिस सूर्यकांत को 30 अक्टूबर 2025 को सीजेआई नियुक्त किया गया था और वो 9 फरवरी 2027 तक इस पद पर रहेंगे.