जज की पत्नी पर जानलेवा हमला : गोड्डा में कोर्ट के बाहर मारी गोली, दहेज दानवों पर आरोप
भागलपुर:बड़ी खबर भागलपुर से है, जहां सिविल कोर्ट के जज संतोष कुमार शाह की पत्नी बंदना कुमारी पर जानलेवा हमला किया गया है. गोली लगने पर बंदना कुमारी बुरी तरह से घायल हो गई है. जज की पत्नी ने ससुरालवालों पर दहेज के कारण जान से मारने का आरोप लगाया है. यह घटना गोड्डा जिले के पथरगामा के पास स्थित गांधी ग्राम के पास हुई है. पीड़िता ने बताया कि उसका मायका भागलपुर के कहलगांव में है. साल 2019 में गोड्डा जिले के हनवारा निवासी संतोष कुमार शाह से शादी हुई थी. वंदना कुमारी का अपने पति के साथ लंबे समय से जारी तलाक के मामले में गोड्डा अदालत में हाजिरी लगाने पहुंची थीं. अदालती कार्यवाही के बाद वह अपने भाई के साथ लौट रहीं थी. तभी पहले से घात लगाए लोगों ने हमला कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि उसका पति काजुडिशल जजमें नौकरी लगने के बाद ससुरालपक्ष15 लाख दहेज की डिमांड करने लगे. दहेज के लिए अकसर प्रताड़ित किया जाता था. नहीं देने पर तालाक की धमकी देने लगे. इसी बता को लेकर दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई और वह मायके चली गई. वहीं, साल 2021 से गुड्डा जिले के कोर्ट में तलाक का मामला चलने लगा. इस मामले को लेकर जब आज वह कोर्ट गई तो लौटने के दौरान महिला के जेठ सुबोध 2 से 3 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और गुड्डा कोर्ट के कुछ दूरी पर पथरगामा गांधीग्राम के निकट पीछे से दो बार गोली मारी. गोली लगने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज वन अस्पताल रेफर कर दिया.
भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट