झारखंड विधानसभा के आश्वासन समिति की बैठक : समिति के सभापति दीपक बिरुआ ने कहा, कुल 41 प्रस्तावों पर हुई चर्चा
बोकारो : झारखंड विधानसभा के आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरुआ आज बोकारो परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. बैठक में सदस्य के रूप में विधायक डॉ. लंबोदर महतो और नारायण दास भी मौजूद रहे.
बैठक में वेदांत इलेक्ट्रिसिटी के प्रदूषण से हो रही लोगों को बीमारी पर विशेष रूप से चर्चा की गई. बैठक में तेनुघाट डैम को पतरातु डैम के तर्ज पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर भी चर्चा की गई है.
समिति के सभापति दीपक बिरुआ ने कहा कि कुल 41 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इसमें मुख्य मुद्दा वेदांत इलेक्ट्रिसिटी के प्रदूषण का था. इसके कारण वहां रहने वाले लोग कैंसर की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि विधानसभा में साक्ष्य के साथ कई मामले विधायक के द्वारा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि गोमिया विधायक का भी मामला था जिस पर सकारात्मक पहल हो रहा है.
भाई समिति के सदस्य डॉक्टर लंबोदर महतो ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र सड़क और तेनुघाट डैम को पर्यटन के लिए विकसित करने का मुद्दा विधानसभा में रखा गया था. जिस पर सरकार का आश्वासन मिला था. इस आश्वासन पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और जल्द ही डीपीआर बनाकर तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
}