झारखंड विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन : सदन की कार्यवाही जारी, एक प्रश्न के जवाब में मंत्री इरफान अंसारी ने कहा- किसानों का बकाया होगा जल्द पूरा
Ranchi :झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन आज सदन की कार्यवाही शुरु हो गई है. महाशिवरात्रि की वजह से 26 फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. सदन की कार्यवाही आज प्रश्न काल से शुरु हुई है. इसके बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा और फिर सरकार का उत्तर होगा.
विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अपने प्रश्न को सदन के समक्ष रखते हुए कहा मंईयां सम्मान योजना के लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद करता हूं पर क्या यह बात सही है कि स्वास्थ्य सहिया स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइया को प्रतिमाह₹2000दिया जाता है.
विधायक हेमलाल मुर्मू ने धान अधिप्राप्ति पर उठाया प्रश्न, कहा किसानों को कम पेमेंट मिल रहा है.
मंत्री इरफान अंसारी ने इसका जवाब दिया. किसानों के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. किसानों का जितना बकाया है, जल्द पूरा होगा.
}