JHARKHAND POLITICS : धनबाद में ढुल्लू महतो और प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पति जयमंगल सिंह के बीच जुबानी जंग जारी
बोकारो : धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों चुनावी हिट वेव चल रही है. भाजपा के उम्मीदवार ढुल्लू महतो और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के विधायक पति जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जयमंगल सिंह ने स्थानीयता का मुद्दा उछाल कर ढुल्लू महतो के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है तो दूसरी ओर ढुल्लू महतो ने यह कह दिया है कि चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाले गरीबों का हितैषी नहीं हो सकता.
बोकारो में मीडिया के सवालों के जवाब में ढुल्लू और जयमंगल इस कदर बिफरे कि एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप तक लगा दिया. साथ ही खुद को असली झारखंडी और उनका हितैषी साबित करने में जुट गए.
जयमंगल सिंह ने कहा कि उनके परिवार का नाता तो वर्ष 1930 से झारखंड से है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनके पूर्वज राजघराने से थे तो इसमें उनकी क्या गलती है.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नॉमिनेशन के पहले ही माहौल गर्म हो गया है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र एक तरफ लू के थप्पेड़ों से गर्म है तो दूसरी ओर चुनावी हिट वेव में प्रत्याशी एक दूसरे को झुलसाने में जुटे हुए हैं.
}