JHARKHAND NEWS : DCA ने दिशोम गुरु व JSCA के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
jharkhand news

धनबाद : डीसीए यानि धनबाद क्रिकेट संघ ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन की भी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में निवर्तमान मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल,डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार,महासचिव विनय सिंह के अलावे कई सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के विभूति हैं. उन्होंने रांची मेंJSCAके स्टेडियम की आधारशिला भी रखी थी. वहीं अमिताभ चौधरी जिन्होंने अनुशासन से कभी समझौता नहीं करते थे. साथ ही हमेशा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रहते थे. धनबाद में भी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगे रहते थे. उन दोनों ही पुण्य आत्माओं के प्रतिDCAश्रद्धा सुमन अर्पित करती है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--