JHARKHAND NEWS : डीसी ने जमशेदपुर में समाहरणालय परिसर से 10 जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार”कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत21से28नवम्बर तक‘सेवा का अधिकार सप्ताह’आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से10जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वाहन पूरे जिले में भ्रमण कर नागरिकों को झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011के प्रावधानों,उपलब्ध सेवाओं तथा उनके लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेंगे.

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम का थीम“झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011”रखा गया है. पंचायत स्तरीय शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिनियम के अंतर्गत चिह्नित सभी सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन हो तथा प्रत्येक पात्र नागरिक को उसका वांछित लाभ मिले. उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों में आने वाले आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करे.

उपायुक्त ने कहा कि‘सेवा का अधिकार सप्ताह’का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों,सेवाओं की समय-सीमा तथा शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जागरूक करना है,ताकि प्रत्येक नागरिक बिना किसी बाधा के सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--