JHARKHAND NEWS : सारठ में रणधीर सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
देवघर : जिले के सारठ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्व विधायक रणधीर सिंह के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे लगाते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
तिरंगा यात्रा सारठ गणेश पांडे चौक से शुरू हुई और पूरे सारठ बाजार में बाइक रैली के रूप में भ्रमण करते हुए बजरंगबली चौक में समाप्त हुई.इसके बाद एक सभा आयोजित की गई.
इस मौके पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि तिरंगा देश की आन-बान और शान का प्रतीक है और इसके सम्मान और रक्षा के लिए हजारों लोगों ने अपनी जान कुर्बान की है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे शहीदों की कुर्बानी को याद रखें और सम्मान दें. साथ ही, उन्होंने 15 अगस्त को देश के हर घर में तिरंगा लगाने का आह्वान किया.