JHARKHAND NEWS : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, कहा-सभी को रोड सेफ्टी से जुड़े नियमों का करना चाहिए पालन
बोकारो : झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गतIELमैदान में सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का बॉल को किक मारकर विधिवत उद्घाटन किया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्येश्य सड़क सुरक्षा जागरुकता को बढ़ावा देना है. इससे पहले पहले मंत्री ने एक-एक कर सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी को शुभकामनायें दी.
इस मौके पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन करना चाहिए. यह हमारी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है. हर रोज हमें देखने को मिलता है कि सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु हो जाती है तो वहीं कई लोग घायल हो जाते हैं. इन दुर्घटनाओं से बचने का एकमात्र उपाय है कि हम सभी नियमों का सख्ती से पालन करें और सावधानी बरतें. खेल के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी.
}