JHARKHAND NEWS : इंसानियत की सेवा में लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी का अनूठा उपहार, बच्चों को दी गई छतरियां
मधुपुर : लायंस क्लब इंटरनेशनल के नवनियुक्त अध्यक्ष लायन ए.पी.सिंह के सम्मान में गुरुवार को मधुपुर में एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर लायंस क्लब मधुपुर यूनिटी द्वारा ‘वन एक्टिविटी, वन प्रोग्राम’ अभियान के तहत पीएम श्री तिलक कला विद्यालय, केला बागान में मासूम बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाला एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला. बारिश के मौसम को देखते हुए विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के बीच रंग-बिरंगी छतरियों का वितरण किया गया, जो न केवल उन्हें बारिश से बचाएगी, बल्कि इस स्नेह भरे उपहार की याद उन्हें जीवन भर रहेगी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी और उत्साह देखने को मिला.
इसी मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी को लायंस क्लब के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया. क्लब के जोनल चेयरपर्सन शौकत नाज, अध्यक्ष अरफी नाज, सचिव शीलू समद ने पौधा भेंट कर उन्हें क्लब की सदस्यता दिलाई, जो पर्यावरण और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक रहा. मौके पर क्लब के एडमिनिस्ट्रेटिव चेयरपर्सन प्रिंस समद, कोषाध्यक्ष राम झा, गुफरान जाफरी, राजेश कुमार, मयंक गुटगुटिया, मो. चांद समेत विद्यालय के सैकड़ों छात्र और दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
शौकत नाज ने कहा, कि "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट लायन अरविंदर पाल सिंह भारत से हैं और उनका झारखंड से भी विशेष जुड़ाव रहा है. उसी खुशी को साझा करने के लिए यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है."
नई सदस्य सुनीता कुमारी ने भावुक स्वर में कहा,कि "लायंस क्लब द्वारा बच्चों के लिए किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है. इस क्लब से जुड़कर मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है और मैं समाज सेवा के हर क्षेत्र में सक्रिय योगदान दूंगी." यह कार्यक्रम केवल एक सेवा नहीं, बल्कि बच्चों के लिए एक स्नेहिल उपहार और समाज को एक प्रेरणा देने वाला संदेश था—कि सेवा, जब प्रेम और समर्पण से हो, तो वह केवल कर्तव्य नहीं, पूजा बन जाती है.