JHARKHAND NEWS : देवघर में पुलिस के साथ मारपीट मामले में 4 प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही जारी

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

देवघर : जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में2मार्च को हुई पुलिस के साथ मारपीट मामले में4एफआईआर दर्ज किया गया है. घायल पुलिस कर्मियों के लिखित शिकायत पर कुंडा थाना में कांड संख्या57,58,59और60दर्ज किया गया है. इन चारों एफआईआर में20से25नामजद और400से500अज्ञात पर दर्ज़नों सहितBNSऔरthe nationalहाईवेact 1956के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

मामले में देवघर के सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं झारखंड सरकार मुर्दाबाद के नारा लगाने एवं गाली गलौज करने, गाड़ी में आग लगाने की धमकी देना तथा पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को जान से मारने की नियत से हमला करते हुए ईंट,पत्थर एवं लाठी डंडा से मारने एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का सभी पर आरोप लगा है.

पूरा मामला है कि वाहन चेकिंग अभियान देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में चल रहा था. इसी दौरान कुछ दूरी पर एक महिला मोटरसाइकिल से गिर गयी थी. इसके कारण उसकी मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हेलमेट या अन्य चीज़ से मारने का आरोप लगाते हुए जमकर बबाल काटा था. इस दौरान सड़क जाम करते हुए पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया था. इसमे4पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. बाद में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर पुलिस ने माना कि महिला की मोटरसाइकिल से गिरने के कारण मौत हुई है.

देवघर पुलिस ने जिला वासियों से अपील की है कि जो भी दो चक्का वाहन पर सवार हो वे कृपया हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें.

}