JHARKHAND NEWS : धनबाद के महुदा में फिर सक्रिय हुआ अवैध कोयला कारोबार, रेलवे ओवरब्रिज में भी खतरे की संभावना

Edited By:  |
jharkhand news

बाघमारा : जिले के महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मछयारा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के पीछे जंगलों में एक बार फिर अवैध कोयला खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पूर्व में इसी क्षेत्र में सीआईएसएफ और बीसीसीएल की संयुक्त कार्रवाई के बाद अवैध सुरंगों के मुहानों को नष्ट किया गया था. इसके बावजूद यहां अवैध धंधेबाज़ एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि कोयला तस्करों द्वारा की जा रही यह अवैध खुदाई अब धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर स्थित मुचीरायडीह रेलवे ओवरब्रिज के लिए भी खतरा बनती जा रही है. जानकारी के अनुसार, जमीन के भीतर बनाई गई सुरंगें अब रेलवे पुल के नीचे तक पहुंचने की कोशिश में है, जिससे भविष्य में इस पुल की नींव को गंभीर नुकसान हो सकता है.

स्थानीय सूत्रों की मानें तो इस अवैध कारोबार में गुड्डू और मनजीत नामक व्यक्ति सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इनकी गतिविधियों को लेकर क्षेत्र में गुप्तचर एजेंसियों और पुलिस विभाग को भी सूचना दी जा चुकी है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--