WEATHER NEWS : झारखंड में भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी...येलो अलर्ट जारी

Edited By:  |
jharkhand news

DESK : झारखंड के लोगों के लिए भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच राहत की खबर आई है, लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों के लिए मौसम विभाग ने एक बड़ी अपडेट दी है। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है, राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी, गरज और वज्रपात के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इस बदलते मौसम के मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी किया है, येलो अलर्ट के तहत जनता को सचेत रहने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण झारखंड में नमी बढ़ी है, जिससे तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना प्रबल हो गई है।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है, गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में वज्रपात का खतरा अधिक रहता है, ऐसे में लोगों को खुले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। बारिश का यह दौर किसानों के लिए भी राहत लेकर आ सकता है। लम्बे समय से बारिश के अभाव में खेत सूख रहे थे, जिससे खेती-किसानी पर असर पड़ रहा था। अब बारिश से किसानों को अपनी फसल की तैयारी में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर तापमान में गिरावट आने से आम लोगों को भी भीषण गर्मी और उमस से निजात मिलेगी।