JHARKHAND NEWS : चंदनकियारी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित
चंदनकियारी : सरदार भाई वल्लभ पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को चंदनकियारी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ अजय कुमार वर्मा एवं थाना प्रभारी सरज कुमार के नेतृत्व में चंदनकियारी बाईपास रोड से सुभाष चौक तक यह कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान राष्ट्रीय एकता के संदेश को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
भोजूडीह ओपी प्रभारी कुंदन कुमार एवं भोजूडीह रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार के अगवाई में रेलवे सुरक्षा बल एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के तहत राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा पुलिस बल के इंस्पेक्टर ने कहा कि आज सरदार भाई वल्लभ पटेल जी के जयंती पर पूरे देश में राष्ट्रीय एकता का संदेश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि भोजूडीह ओपी और रेलवे सुरक्षा बल के तहत स्थानीय लोगों के साथ पूरे भोजूडीह क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों से स्वास्थ्य के प्रति ‘मॉर्निंग वॉक को लेकर जागरूक किया गया. ताकि मॉर्निंग वॉक से स्वास्थ्य हमेशा फीट रहता है. इसके अलावे बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार एवं आमलाबाद ओपी प्रभारी रवि शंकर पांडे द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया गया.
