JHARKHAND NEWS : गिरिडीह में इस्लाह मुआसरा कमेटी ने मंत्री हफीज़ुल हसन का किया पुरजोश इस्तक़बाल
गिरिडीह : राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सोमवार की देर शाम गिरिडीह नया परिसदन भवन पहुंचे. इस्लाह मुआसरा कमेटी की जानिब ने मंत्री का पुरख़ुलूस अंदाज़ में इस्तक़बाल और आभार प्रकट किया. आलिम–फ़ाज़िल पास उम्मीदवारों की सहायक आचार्य (शिक्षक) नियुक्ति का नतीजा जारी कराने में मंत्री हफीजुल हसन की अहम भूमिका रही.
बताया जाता है कि लंबे समय से सहायक आचार्य बहाली के नतीजे को लेकर उम्मीदवारों में बेचैनी बनी हुई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हिदायत और विभागीय स्तर पर की गई समीक्षा के बाद सरकार ने नतीजा जारी करने का अहम फ़ैसला लिया,जिससे उम्मीदवारों और उनके घरवालों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस मौके पर मौलाना अब्दुल रऊफ़ रौनक,युवा जिला उपाध्यक्ष फरदीन अहमद के नेतृत्व में समाज के कसीर लोग गिरिडीह के नया परिसदन भवन पहुँचे. इस मौके पर मंत्री हफीज़ुल हसन को माला पहनाकर उनका शानदार इस्तक़बाल किया गया.
इस अवसर पर मंत्री हफीज़ुल हसन ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समाज के तालीमयाफ़्ता नौजवानों के हक़ और मुस्तक़बिल को लेकर पूरी तरह संजीदा है. उन्होंने कहा कि“हमारी कोशिश है कि योग्य उम्मीदवारों को इंसाफ़ मिले और तालीम के ज़रिये समाज तरक़्क़ी की राह पर आगे बढ़े. आने वाले वक़्त में भी अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी योजनाओं को ज़मीनी सतह तक पहुँचाया जाएगा. इस मौके पर जेएमएम के युवा जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद,जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी,वार्ड पार्षद नूर अहमद,मुमताज आलम तूफान,अब्दुल रज्जाक,अलकामा सिबली,कारी बरकत अली,खुर्शीद अनवर हादी,हारून रशीद,चांद रशीद,गुड्डू खान समेत कई लोग मौजूद रहे.