JHARKHAND NEWS : राम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा, चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति का स्वागत शिविर आकर्षण का केंद्र

Edited By:  |
jharkhand news

RANCHI : शहर में राम जन्मोत्सव महा नवमी के अवसर पर भव्य और आकर्षक शोभायात्रा का आयोजन शुरू हो चुका है, इस शोभायात्रा में महावीर पताका श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख आकर्षण है वहीं शस्त्र संचालन भी सनातनियों के शक्ति प्रदर्शन को प्रदर्शित कर रहा है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत मंच बनाए गए हैं, जिनमें चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति का राम जन्मोत्सव के अवसर पर लगाए गए स्वागत शिविर ने विशेष ध्यान आकर्षित किया है।

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के स्वागत मंच पर पारंपरिक चना-पानी वितरण की जा रही है जबकि मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हो रही हैं, समिति के सदस्य पगड़ी पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर श्रद्धालुओं का सम्मान कर रहे हैं। स्वागत मंच पर प्रदेश स्तरीय नेताओं की भी उपस्थिति देखी जा रही है और यहाँ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा के जरिए माहौल को और भी भव्य और उल्लासपूर्ण बनाया जा रहा है।