JHARKHAND NEWS : सीईओ जेएसएलपीएस ने DDC एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के साथ की ऑनलाइन समीक्षा बैठक

Edited By:  |
jharkhand news

रांची: झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रोमोशन सोसाईटी (JSLPS) द्वारा मंगलवार को ऑनलाइन राज्य स्तरीय जिला समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, अनन्य मित्तल ने की. इसमें राज्य के सभी जिलों के उप-विकास आयुक्त एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे.

बैठक में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. इसमें सामाजिक सशक्तिकरण एवं संस्थागत निर्माण के अंतर्गत सीएलएफ शेयर राशि,वैधानिक ऑडिट एवं अनुपालन पर चर्चा हुई. कृषि एवं आजीविका विकास के क्षेत्र में एकीकृत खेती क्लस्टर (IFC),उद्यमिता विकास,लाइवलीहुड सपोर्ट सेंटर की स्थापना एवं फंड उपयोग की स्थिति पर विचार किया गया. सीईओ, जेएसएलपीएस द्वारा डीडीसी को निर्देश दिए गए कि वे लाईवलीहुड सपोर्ट सेंटर और जेंडर रिसोर्स सेंटर हेतु जगह चयनित करने में सहयोग करें ताकि यह कार्य समय से पूरा किया जा सके. साथ ही आजीविका एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत वाहन खरीद प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर फ्लैग-ऑफ सुनिश्चित करने पर बल दिया गया.

दस हज़ार किसान उत्पादक संगठन (10k FPO) के तहत जिलावार प्रगति,प्रबंधन,इक्विटी ग्रांट,लाइसेंस और टर्नओवर की स्थिति प्रस्तुत की गई. सीईओ जेएसएलपीएस ने निर्देश दिया कि एफपीओ का गठन तय समय-सीमा के भीतर पूरा हो तथा सीईओ और अकाउंटेंट की भर्ती कर गतिविधियाँ तुरंत शुरू की जाएँ.

इसके अतिरिक्त आरसेटीआई (RSETI),क्रेडिट लिंकज तथा फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान की उपलब्धियों और चुनौतियों पर भी चर्चा की गई. जिलावार समस्याओं व उपलब्धियों को साझा किया गया और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. अंत में सीईओ, जेएसएलपीएस ने कहा,सरकार के ग्रामीण विकास योजनाओं की निरंतर प्रगति समीक्षा और प्रभावी क्रियान्वयन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता- सीईओ,जेएसएलपीएस

ऑनलाइन समीक्षा बैठक में सीओओजेएसएलपीएस सहित जेएसएलपीएस के वरिष्ठ राज्य अधिकारी उपस्थित रहे.