JHARKHAND NEWS : DGMS के तत्वावधान में 39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता संपन्न, उतरी कर्णपुरा ने जीता ओवर ऑल बेस्ट टीम का खिताब
रांची: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) द्वारा आयोजित 39वींजोनल खान बचाव प्रतियोगिता–2025 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सीसीएल मुख्यालय,रांची में गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ.
यह प्रतियोगिता 08 से 09 अक्टूबर 2025 तक खान बचाव केंद्र,रामगढ़ एवं भुरकुंडा भूमिगत खदान में आयोजित की गई थी.
समारोह की अध्यक्षता सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने की,जबकि मुख्य अतिथि के रूप में खान सुरक्षा उपमहानिदेशक (दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र) डॉ. एस. एस. प्रसाद उपस्थित थे. इस अवसर पर निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा,निदेशक (तकनीकी/संचालन) सी. एस. तिवारी तथा मुख्य सतर्कता पदाधिकारी पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
डीजीएमएस की ओर से मुख्य निर्णायक के रूप में खान सुरक्षा निदेशक अजीत कुमार और निर्णायक के रूप में डीजीएमएस एवं सीसीएल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.
एन के एरिया बना ओवर ऑल चैंपियन
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एन के एरिया की टीम ने ओवर ऑल बेस्ट टीम का खिताब अपने नाम किया.
बरका सायल की टीम ने सेकंड बेस्ट टीम तथा मगध-संघमित्रा की टीम ने थर्ड बेस्ट टीम का स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
सुरक्षा संस्कृति के प्रसार पर बल
मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस. प्रसाद ने अपने संबोधन में खान सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रेस्क्यू टीमों की तत्परता और समर्पण की सराहना की. उन्होंने सभी कर्मियों से उच्च सुरक्षा मानकों को अपनाने और कार्य संस्कृति में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया.
सीएमडी नीलेन्द्रु कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के प्रयासों की सराहना की और आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम को बधाई दी. साथ ही कहा कि सुरक्षा सीसीएल की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों नेबढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
समारोह में पंजाब रेजीमेंट के मिलिट्री बैंड ने अतिथियों के स्वागत में मनमोहक प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के साथ हुआ.
डी.ए.वी. स्कूल,गांधीनगर,रांची की छात्राओं ने गणेश वंदना,वाद्ययंत्र प्रस्तुति,महिषासुर मर्दन नृत्य एवं खान बचाव अभियान पर आधारित नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.
समापन समारोह में महाप्रबंधक (सु एवं ब) विनोद कुमार,विभिन्न विभागों के अध्यक्ष,विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक,अधीक्षक (बचाव सेवा) विकास कुमार,सीसीएल के अधिकारी-कर्मचारी,जेसीएससी,सेफ्टी बोर्ड एवं वेलफेयर बोर्ड के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थितथे.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--