JHARKHAND NEWS : रांची के खलारी कोयलांचल में धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand news

रांची : शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. रांची के खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

खलारी कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

इस अवसर पर अशोक परियोजना के पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और भगवान से यह कामना की गई कि सारे मशीनरी ठीक-ठाक से काम करे. वहीं पुजारी एसके पांडेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सभी अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित थे.