JHARKHAND NEWS : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने परिवार के लोगों के साथ चलाया हल, किया धनरोपनी

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने रविवार को अहले सुबह अपने बनोहोरा स्थित पैतृक खेत में परिवार के लोगों एवं बच्चों के साथ धनरोपनी करने दोन खेत में उतरे. इस दौरान उन्होंने कुदाली से मेड बनाया. फिर खेत में हल चलाया. इसके बाद उन्होंने धनरोपनी किया. घर के बच्चे व अन्य लोग भी साथ में रोपा कर काफी उत्साहित नजर आई.

इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अनुज लुगुन के मशहूर गीत "रोपा रोपे गेले रे डिंडा दंगोड़ी गुन्गु उपारे जिलिपी लगाये" के माध्यम से किसानों की मेहनत और आत्मगौरव का बखान किया.

वहीं बन्धु तिर्की ने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस वर्ष सभी लोगों के खेत लहलहाए और किसानों को उनकी मेहनत का फल मिले.