JHARKHAND NEWS : सरला बिरला पब्लिक स्कूल में मातृ शक्ति को सलाम, रचनात्मकता और स्नेह से भरा आयोजन

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में मातृ दिवस को बड़े ही उत्साह, प्रेम और भावनात्मक जुड़ाव के साथ मनाया गया. यह विशेष आयोजन माताओं और बच्चों के मधुर एवं अटूट रिश्ते को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

विद्यालय परिसर में विभिन्न कक्षाओं के लिए कई रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों और उनके पिताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई. पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने पिताओं के साथ मिलकर सुंदर पुष्प सज्जा गतिविधि में भाग लिया, जहाँ उन्होंने आकर्षक गुलदस्ते बनाकर माताओं को भेंट किए. चौथी कक्षा के छात्रों ने अपने पिताओं के साथ मिलकर मेहंदी कला का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी माताओं के हाथों पर नाजुक और खूबसूरत डिजाइन बनाकर अपनी रचनात्मकता और स्नेह व्यक्त किया. तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने ‘नेल आर्ट’ गतिविधि में भाग लिया, जहाँ पिताओं और बच्चों ने मिलकर माताओं के नाखूनों को स्नेहपूर्वक सजाया. इसके अतिरिक्त, सभी छात्रों ने अपने हाथों से भावनापूर्ण ‘शुभकामना कार्ड’ बनाए और पीटीएम के दिन उन्हें अपनी माताओं को भेंट किया, जिससे इस उत्सव को और भी व्यक्तिगत व यादगार बना दिया.

विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माताओं के प्रति आभार और प्रेम केवल विशेष दिनों पर नहीं,बल्कि हर दिन व्यक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों को यह प्रेरणा दी कि वे मातृत्व के इस पवित्र संबंध का सदा सम्मान करें,क्योंकि मां ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति और स्नेह की अविनाशी मूर्तिहोतीहैं.