JHARKHAND NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में इंजीनियर्स डे एवं नेक्सटेक फिएस्टा 2025 का हुआ शुभारंभ

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने अपने फाउंडर प्रेसिडेंट और चांसलर के आशीर्वाद तथा विश्वविद्यालय के विज़न और मिशन को आगे बढ़ाते हुए15सितम्बर2025से दो दिवसीय“इंजीनियर्स डे कम नेक्सटेक फिएस्टा2025”का भव्य आयोजन शुरू किया.

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा,“नेक्सटेक फिएस्टा को एक ऐसे मंच के रूप में परिकल्पित किया गया है,जहाँ रचनात्मकता और तकनीक का संगम होता है,जहाँ ज्ञान और व्यवहारिक अनुभव का मेल होता है,और जहाँ युवा मस्तिष्क पारंपरिक सीमाओं से आगे सोचने के लिए प्रेरित होते हैं.”

उन्होंने आगे कहा,“कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा,स्मार्ट सिटी से लेकर डिजिटल इनोवेशन तक,तीव्र तकनीकी बदलाव के इस युग में युवा इंजीनियरों की भूमिका पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.”

कार्यक्रम में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रही है. विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में बाइट बैटल,ब्रिज ब्रेकर,कोड एरीना,टेक एक्सपो,शतरंज,कैरम,बैडमिंटन,थिंक टैंक,डांस यूफोरिया,फ्री फायर,बीजीएमआई,एंगेजिंग इवेंट,नुक्कड़ नाटक,रोबोवार,टेंडिंग@नेक्सटेक,मेलोडी मेनिया,टेबल टेनिस,वोग लेन,बेस्ट फ्रॉम वेस्ट,पुरस्कार वितरण और डीजे नाइट शामिल हैं.

यह दो दिवसीय उत्सव छात्रों को अपनी तकनीकी प्रतिभा,रचनात्मकता और नवाचार को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है.