JHARKHAND NEWS : राजभवन, झारखण्ड का नाम अब होगा लोक भवन, झारखण्ड

Edited By:  |
jharkhand news

रांची : केन्द्र सरकार के फैसले के महज 12 घंटे के भीतर झारखंड राजभवन का नाम बदल दिया गया है. अब यह लोक भवन कहलायेगा. अब से थोड़ी देर पहले बुधवार की सुबह साढे ग्यारह बजे के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितीन मदन कुलकर्णी के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल की स्वीकृति के आलोक में रांची का तथा दुमका स्थित राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से लोक भवन किया जाता है. साथ ही कहा गया है कि यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के निर्देश के तहत झारखंड समेत देश के सभी राज्यों के राजभवनों का नाम लोक भवन करने को कहा गया है. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल के निवास कार्यालय को अब लोक निवास कहा जाएगा. केंद्र सरकार के अनुसार नाम बदलने के पीछे का उद्देश्य औपनिवेशिक मानसिकता को दूर करना है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--