JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
jharkhand news

जमशेदपुर: लौहनगरीजमशेदपुर में नेताजी विचार मंच कदमा के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की128वीं जयंती मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

बन्ना गुप्ता ने कहा कि नेताजी हमारे आदर्श हैं. उनके राष्ट्र प्रेम और समर्पण की भावना अपने आप में अनूठा है. अदम्य साहस वाले नेता जी जो देश के सच्चे सपूत थे. ऐसे महापुरुष की गाथा और इतिहास सुनकर प्रत्येक भारतीय का सीना चौड़ा हो जाता है और हम गौरवान्वित महसूस करते हैं और नेता जी के प्रति आदर भाव से सिर झुक जाता है. इनकी जीवनी राष्ट्र के प्रति समर्पित होने एवं राष्ट्र के उन्नति के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को प्रेरित करता है. नेताजी न केवल एक नाम है बल्कि एक विचार है,विचारधारा है एवं एक संदेश है कि आज हम सभी को अपने राष्ट्र तथा समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान देना चाहिए." तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूँगा " का नारा देने वाले नेताजी ने इस नारे के मध्यम से देश को यह संदेश दिया है कि हमें देश हित के लिए अपना सब कुछ त्यागने के लिए कृतसंकल्पित होना चाहिए. नेताजी त्याग और बलिदान के प्रतिमूर्ति हैं और आज भी उनकी विचारधारा प्रासंगिक है.

}